ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अनुशंसा पर मारवाड़ा चौकी पर 33/11 केवी जीएसएस को स्वीकृति मिली है। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। 

 

उल्लेखनीय है कि मूंडला ग्राम पंचायत और आसपास के गांवों में बिजली ट्रिपिंग की गहरी समस्या आ रही थी। जिसे लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से मिलकर 33 केवी जीएसएस की मांग की थी। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर मारवाड़ा चौकी पर जीएसएस की स्वीकृति मिल गई है। जीएसएस बनने के बाद मूंडला, भीमपुरा, पारलिया, नयागांव, मारवाड़ा चौकी समेत क्षेत्र में विद्युत का लोड कम होगा। जिससे ट्रिपिंग और वोल्टेज की समस्या का समाधान हो सकेगा। 

घोषणा होने के बाद मूंडला पंचायत के ग्रामीणों ने मंत्री नागर को फोन कर आभार जताया है। ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आतिशबाजी की। इस दौरान कुलविंदर सिंह, विनोद मेघवाल, नंदलाल सुमन, हनुमान मीणा, जगमोहन नागर, राजेंद्र मीणा, हेमराज मीणा, बनवारी राठौर, भेरूलाल मीणा समेत कईं लोग मौजूद रहे।