कोटा। कोटा- झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। बस 20 फिट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में करीब चार यात्रियों के चोटें आई है। जिन्हें स्थानीय मोड़क स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बस कोटा से झालावाड़ जा रही थी। हादसा आज सुबह 8ः30 बजे करीब मोड़क थाना क्षेत्र के दरा गांव में अबली मीनी महल के पास हुआ। 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जानकारी के अनुसार झालावाड़ डिपो की रोडवेज बस सुबह 6 बजे करीब कोटा से झालावाड़ के लिए रवाना हुई थी, बस मोडक थाना क्षेत्र (मुकुंदरा टागइर हिल्स) में दरा एनएच 52 अबली मीनी महल के पास से गुजर रही थी, बारिश की वजह से हाईवे पर जाम लगा था। इसलिए बस चालक सड़क किनारे बस को दबाकर ला रहा था। इस बीच बस के सामने अचानक कोई जानवर आ गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर दो बार पलटी खाकर 20 फिट गहरी खाई में जा गिरी। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे जिनमें महिला- पुरुष और बच्चे शामिल हैं। 

हादसे की सूचना पर मोड़क थाना पुलिस मोके पर पहुंची और स्थानीय लोगो की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मोड़क थाना अधिकारी योगेश शर्मा के अनुसार झालावाड़ डिपो की रोडवेज बस कोटा से झालावाड़ जा रही थी सुबह 8 बजे करीब दरा गांव के पास अबली महल के पास खाई में गिर गई। कुछ यात्रियों के चोटे आई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।