वनप्लस ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए हाल ही में OnePlus Nord 4 और OnePlus Pad 2 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इन दोनों ही डिवाइस की सेल डिटेल्स को लेकर जानकारी दे दी है। OnePlus Pad 2 की पहली ओपन सेल 1 अगस्त को लाइव होने जा रही है। वहीं OnePlus Nord 4 को पहली सेल में 2 अगस्त को खरीदा जा सकेगा।

 वनप्लस ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus Nord 4 और OnePlus Pad 2 हाल ही में लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही डिवाइस को ओपन सेल में लाया जा रहा है। अगर आप भी एक नया फोन या टैबलेट खरीदना चाह रहे हैं तो वनप्लस के इन दोनों ही डिवाइस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

OnePlus Pad 2 के लिए ओपन सेल प्राइस और ऑफर

  • OnePlus Pad 2 की कीमत 8GB+ 128GB वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये है।
  • OnePlus Pad 2 की कीमत 12GB+ 256GB वेरिएंट के लिए 42,999 रुपये है।

कंपनी का कहना है कि टैबलेट 1 अगस्त 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से ओपन सेल में जाएगा। ICICI और OneCard बैंक कार्ड के साथ टैबलेट पर डिस्काउंट पाया जा सकता है। बैंक ऑफर में टैबलेट पर 2,000 रुपये की बचत की जा सकेगी।

OnePlus Nord 4 के लिए ओपन सेल प्राइस और ऑफर

  • OnePlus Nord 4 की कीमत 8GB+ 128GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये है।
  • OnePlus Nord 4 की कीमत 8GB+ 256GB वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये है।
  • OnePlus Nord 4 की कीमत 12GB+ 256GB वेरिएंट के लिए 35,999 रुपये है।

कंपनी का कहना है कि फोन 2 अगस्त 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से ओपन सेल में जाएगा।स्मार्टफोन मर्क्यूरियल सिल्वर, ओब्सीडियन मिडनाइट और ओएसिस ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। ICICI और OneCard बैंक कार्ड के साथ फोन पर डिस्काउंट पाया जा सकता है। बैंक ऑफर में फोन पर 3,000 रुपये तक की बचत की जा सकेगी।