कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व टोंक विधायक सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी के विधायक समेत भाजपा के सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा व विधानसभा में शब्दावली का चयन बहुत महत्वपूर्ण है। पायलट ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शांति धारीवाल के विधानसभा में दिए बयान को अप्रत्यक्ष रूप से अशोभनीय बताया। पायलट ने संसद में बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर की ओर से दिए बयान पर कहा कि बड़ा खेद है कि जिस प्रकार के वक्तव्य सदन में दिए गए और राहुल गांधी को टारगेट किया गया और जो भाषा बोली गई वह निंदनीय है। ऐसी भाषा किसी को नहीं बोलनी चाहिए। खासकर जो लोग संसद में बैठे हैं। जाति, धर्म, समाज की बात करना संसदीय प्रणाली के विपरीत है।पायलट बुधवार को टोंक दौरे पर थे। उन्होंने तहसील कार्यालय में प्रतीक्षालाय का लोकार्पण किया। इसके बाद लहन में स्थानीय कार्यक्रम, लाम्बाकलां के सदापुरा गांव में निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा राउमा विद्यालय लाम्बाकलां में प्रार्थना स्थल पर टीनशेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। पायलट ने कहा कि शांति धारीवाल के मामले में स्पीकर ने संज्ञान लिया है। धारीवाल ने माफी मांग ली है। स्पीकर ने उन्हें सजा दे दी है और मामला खत्म हो गया है। लेकिन मैं इस बात पर आज भी कायम हूं कि कोई भी व्यक्ति हो किसी भी दल का हो अशोभनीय भाषा, शब्दावली का चयन बहुत महत्वपूर्ण है।