डाकघरों से 30 रुपए में ले सकेंगे गंगाजल

कोटा | सावन में शिव अभिषेक व अन्य अनुष्ठानों के लिए डाक विभाग ने गंगाजल की सेवा शुरू की है। सहायक मंडल अधीक्षक राजेश सैनी ने बताया कि जिलेभर के 54 डाकघरों में गंगाजल की शीशियां उपलब्ध हैं। गंगाजल की 250 एमएल मात्रा वाली शीशी 30 रुपए में उपलब्ध है। जयपुर के पोस्टल सप्लाई डिपो से 548 शीशियां कोटा मंडल में भिजवाई गई हैं। भक्तों तक गंगाजल की पहुंच आसान बनाने की यह योजना 13-14 साल से संचालित है। विभाग पहले हरिद्वार व ऋषिकेश से, जबकि अब गंगोत्री से ही गंगाजल पैक करवाता है