बूंदी, 31 जुलाई। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को तहसील कार्यालय व उपपंजीयक कार्यालय केशवरायपाटन का निरीक्षण किया।  

केशवरायपाटन तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने भूमि रूपांतरण सहित अन्य प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए की नई तहसील भवन निर्माण के लिए बजट प्रस्ताव भिजवाए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 183 बी के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर पालना रिपोर्ट भिजवाई जावे। 

उन्होंने निर्देश दिए कि कोर्ट केस, मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण संबंधी प्रकरणों, पीएम किसान, गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरणों एवं पंजीयन वसूली के प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जावे।

        उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के लक्ष्यों की प्राप्ति की प्रगति बढाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए की सीमा ज्ञान के लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण हो। 

उप पंजीयक कार्यालय निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जावे। इन प्रकरणों के संबंध में निस्तारण का भौतिक सत्यापन भी किया जावे।

   निरीक्षण के दौरान केशवरायपाटन तहसीलदार सुनीता सांखला सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

*श्री अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण*

जिला कलेक्टर ने केशोरायपाटन रोडवेज बस स्टैंड स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने भोजन के लिए कराए गए पंजीयन की जानकारी ली। उन्होंने रसोई में पकाए जा रहे भोजन के बारे में जानकारी ली तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने और भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।