सुल्तानपुर. खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हुए पात्र लाभार्थियों को अब मुफ्त में मिलने वाले गेहूं की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। राशन डीलर संघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर 1 अगस्त से दीगोद तहसील क्षेत्र में 69 राशन डीलर पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहेंगे। उससे पहले क्षेत्र के राशन डीलरों ने दीगोद तहसील अध्यक्ष राधेश्याम नागर के पास मंगलवार को आयोजित मीटिंग के दौरान सुल्तानपुर क्षेत्र के सभी डीलरों ने अपनी पोस मशीन जमा कर दी। वहीं शेष रहे राशन डीलरों का कहना है कि वह भी अपनी पोस मशीन जमा करा देंगे और 1 अगस्त से पूर्ण रूप से क्षेत्र के सभी राशन डीलर हड़ताल पर रहेंगे। इस मोके पर राशन डीलर संघ जिलाध्यक्ष पुरुषोतम नागर ने बताया कि प्रदेशव्यापी आह्वान पर वह संघ के साथ सरकार के खिलाफ हैं जिसके चलते 1 अगस्त से हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने सरकार को यह भी चेतावनी दी है कि 30000 रुपये प्रति महीने देने के अलावा गेहूं लाने व वितरण में होने वाली छीजत को आवंटन में से कम किया जाए तथा वितरण के आधार पर कमीशन प्रत्येक महीने दिया जाए।यदि सरकार द्वारा मांगों को नहीं माना गया तो धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल की जाएगी। इस अवसर पर मुकेश मीणा,राजकुमार नंदवाना,बाबुलाल शर्मा आदि मोजूद थे ।