100 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत दी पोक्सो एक्ट की जानकारी
बून्दी। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से चलाये जा रहे 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत बालक बालिकाओं को पोक्सो एक्ट की जानकारी दी गई। मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माटुन्दा एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय माटुन्दा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जेण्डर स्पेशलिस्ट विनिता अग्रवाल ने विद्यार्थियों को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट) की जानकारी दी। साथ ही महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया।
कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के अतर्गत संचालित इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र की केन्द्र प्रबन्धक ने उद्यम प्रोत्साहन योजना तथा अमृता हाट के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र की सामाजिक परामर्शदाता सलोनी शर्मा, आरती शर्मा विद्यालय की अध्यापिका ममता नागर, अनुसूईया मीणा, प्रियंका शर्मा आदि मौजूद रही।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं