रामगंजमंडी: जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता जांगिड़ ने मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान अभियंता ने व्यापारी और पदाधिकारी के साथ बैठकर बिजली सम्बंधित समस्याओं के बारे में चर्चा की और 7 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। कोटा स्टोन सचिव अखलेश मेड़तवाल ने बताया कि ओधोगिक क्षेत्र काफी समय से बिजली समस्याओं से जूझ रहा है। इसके चलते कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को क्षेत्र में आ रही बिजली समस्या से अवगत करवाया था। जिनके निर्देश पर पहुँचे अभियंता ने क्षेत्र का दौरा कर समस्याएं जानी। जिसमे झूलते हुए पेड़ो के टकरा रहे हैं बिजली के तारों को 3 दिन में दुरुस्त करने के निर्देश दिए और जिन फीडर पर लोड ज्यादा है उनको तोड़कर नए फीडर बनाने के निर्देश भी दिए। साथ ही 10 दिन के अंदर सभी फीडर का लोड कम करने का आश्वासन भी दिया। ताकि बिजली ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान अभियंता ने कहा कि सामान की कोई कमी नहीं है जितनी आवश्यकता है सारे सामान सरकार दे रही है। व्यापारियों को बिजली समय पर मिलनी चाहिए अगर व्यापारी पूरा पैसा दे रहा है तो बिजली भी पूरी मिलनी चाहिए। सरकार पूरी बिजली आमजन को देने के लिए तत्पर है। इस दौरान कोटा स्टोन स्माल स्केल इंडस्ट्रीज अध्यक्ष प्रहलाद बैंसला, उपाध्यक्ष दिनेश डपकरा, सह सचिव राकेश जैन, कोषाध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, व्यापारी कमलेश गोइंन, बाबूलाल मेघवाल, भारत सुनेजा, सुल्तान सिंह, अर्पित गोइन, राजेंद्र खंडेलवाल, ब्रजमोहन धाकड़, अर्पित गोविंद सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं