झालावाड़ 30 जुलाई। जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने समग्र शिक्षा अभियान (समसा) के माध्यम से जिले के राजकीय विद्यालयों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ निश्चित समयावधि में उन्हें पूर्ण कराने के निर्देश एडीपीसी समसा को दिए। साथ ही जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित की जा रही आईसीटी व कम्प्यूटर लैब की प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने विभिन्न मानक बिन्दुओं तथा शाला दर्पण के तहत राज्य स्तर पर ब्लॉक रैंकिंग व जिला रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश शिक्षा विभाग के समस्त ब्लॉक एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए। उन्होंने कम रैंक वाले ब्लॉक डग, खानपुर व मनोहरथाना के ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को ब्लॉक रैंकिंग से संबंधित कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले के राजकीय विद्यालयों में खेल मैदानों एवं उनमें हो रहे अतिक्रमण की जानकारी लेते हुए तहसीलदार व पटवारी के साथ मौका देखकर उक्त जमीन का सीमा ज्ञान करवाने तथा कार्ययोजना तैयार कर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही करने के निर्देश संस्था प्रधानों को दिए। उन्होंने भूमि विहीन एवं विद्युत कनेक्शन विहीन विद्यालयों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ करवाने तथा जेवीवीएनएल के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर डिमाण्ड राशि जमा कराकर विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाहर कॉलोनी के समीप नगर परिषद् से भूमि का आवंटन, महात्मा गांधी विद्यालयों के शैक्षणिक एवं भौतिक विकास, विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन, विद्यालयों में किए जा रहे नियमित निरीक्षण आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने पौधारोपण अभियान के तहत शिक्षा विभाग को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप शीघ्र 8 लाख पौधे लगवाने के निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इस दौरान कार्यवाहक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हंसराज मीणा, एडीपीसी समसा सीताराम मीणा एवं समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे।