केरल के वायनाड में ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं के बाद तबाह हुए मकान, उफनती नदियां और उखड़े हुए पेड़ों के दृश्य दिखाई दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह ने भूस्खलन में फंसे लोगों को लेकर चिंता जाहिर की है। वायनाड में भूस्खलन की वजह से आई तबाही का मुद्दा राज्यसभा में भी उठा। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा,"सभी सदस्यों ने वहां हुई भीषण त्रासदी पर अपनी चिंता व्यक्त की। मैं कहना चाहूंगा कि केरल की त्रासदी से पूरा देश चिंतित है।उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है और केरल में राहत कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार की ओर से मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जो भी आवश्यक होगा, वह किया जाएगा।जेपी नड्डा ने कहा कि  प्रधानमंत्री ने केरल के सीएम से बात की और उन्हें आश्वासन दिया। राहत के लिए केंद्रीय एजेंसियों से सहायता वहां पहुंच गई है। राज्य सरकार के साथ समन्वय में काम किया जा रहा है। अभी प्राथमिक काम शवों को बरामद करना और जिन्हें बचाया जा सकता है उन्हें बचाना है।हमें आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को सक्रिय करना चाहिए। यह सब किया जा रहा है। वायनाड भूस्खलन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा,"वायनाड की स्थिति काफी भयावह है। मैं आशा करता हूं कि ज्यादा लोगों की जान जोखिम में न पड़े। हमें जल्द से जल्द जमीनी स्तर पर कार्रवाई करने की जरूरत है। राहत-बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई