राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को वित्त और विनियोग विधेयक पर विधानसभा में दिनभर चली बहस का जवाब दिया। मुख्यमंत्री के संविधान हत्या दिवस का जिक्र करने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई, जिससे सदन में शोरशराबा हो गया। इसी दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने 1953 से 2014 के बीच 50 से अधिक सरकार बर्खास्त कर दीं, वर्तमान केंद्र सरकार ने किसी सरकार को बर्खास्त नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बजट युवा, महिला, किसान और गरीब को आगे ले जाने वाला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं को हमने वित्त आयोग की सिफारिश पर कांग्रेस राज से ज्यादा दिया। पेयजल योजना में 163 फीसदी खर्च किया। पूर्ववर्ती सरकार की बजट घोषणाएं पूरी नहीं होने पर कहा, कहते थे आप मांगते थक जाओगे, मैं देते नहीं थकूंगा। फिर भी घोषणाएं पूरी नहीं हुई।

1 लाख भर्तियों करेंगे। हम कांग्रेस की तरह हवा में घोषणाएं नहीं करते।

ईआरसीपी हमारी सरकार लाई। ईआरसीपी पर एमओयू हमने किया। कांग्रेस ने किया क्या?

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से कहा आप कविता में रोहित का नाम ले रहे थे, आपका कंपीटीशन तो डोटासरा जी से है।

श्रवण कुमारजी 44 साल में एक भी कांग्रेस नेता ने झुंझुनूं में पानी के लिए केन्द्र सरकार या हरियाणा को पत्र लिखा हो तो बता दीजिए। आपको पानी तो कांग्रेस वाले पिलाएंगे, हम यमुना का जल पिलाएंगे।

सीएम ने कविता के माध्यम से कांग्रेस और गोविन्द सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा, पेपरलीक इतने हुए कितने करूं बखान, पास हुए परिवारजन क्या-क्या करूं बयान। खूब करी मेहमान नवाजी अपनी सरकार बचाने को जनता का पैसा लुटवाया अपना राज बचाने को। अपने स्वार्थ की खातिर अपनों को ही दी गाली, केवल अपना ध्यान रखा सिर्फ भरी रहे मेरी थाली। अब बगुला भगत को करनी का दंड मिलेगा पूरा-पूरा।

ये भी की घोषणाएं

1- अग्निवीर युवाओं को पुलिस, आरएसी, जेल प्रहरी, वन रक्षक में नियुक्ति।

2- वकीलों की सहायता के लिए बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को 7.50 करोड़ रुपए।

3- दो वर्ष में 1 हजार 100 करोड़ रुपए से बनेंगे अटल प्रगति पथ।

4- 10 हजार से अधिक आबादी वाले कस्बों-गांवों को शामिल कर 100 क्लस्टरों में कार्य।

5- बीसलपुर पेयजल योजना में अजमेर-जयपुर को 540 करोड़ लागत से पेयजल संबंधी 9 कार्य।

6- वाटर टेस्टिंग लैब्स को राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए 15 करोड़ 50 लाख रुपए।

7- वाटर टेस्टिंग सैंपल को जीओ टेगिंग कर ऑनलाइन किया जाएगा।

8- ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए एससीआईएल व गेल से एमओयू।

9- किसानों के खेत पर 1000 मेगावाट अतिरिक्त ऊर्जा उत्पादन।

10- हैम मॉडल पर बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के माध्यम से 2000 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता।

11- भर्तियों में लगने वाले समय को कम करने के लिए दस्तावेज सत्यापन विभागीय स्तर एवं विज्ञप्ति के बाद पदों की संख्या 100 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रावधान।

12- राजस्थानी साहित्य को बढ़ावा देने के लिए विजयदान देथा साहित्य उत्सव।

13- जयपुर एवं जोधपुर में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नए क्षेत्रीय कार्यालय।

14- किसानों को ऑनलाइन जानकारी देने के लिए राज किसान साथी प्लेटफॉर्म।

15- पंजीकृत गोशालाओं के अनुदान में 10 प्रतिशत वृद्धि।