ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन दिया ज्ञापन
बोरदा के ग्रामीणों ने पानी निकासी व नाला निर्माण की मांग को लेकर नैनवा उपखंड अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी सहित तहसीलदार, विकास अधिकारी व पंचायत समिति प्रधान पदम नागर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि बालापुरा पंचायत द्वारा बोरदा में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करवाया गया। सड़क के दोनों और नाला निर्माण नहीं करवाया गया।तथा सड़क निर्माण से बरसाती पानी के निकासी नाले बंद हो गए। जिसके कारण पानी सड़क के दोनों तरफ खेतों में इकट्ठा हो गया। जिससे फसल नष्ट हो रही है। साथ ही आवागमन के रास्ते बंद हो गए हैं। जिससे तकरीबन 100 परिवारों प्रभावित हुए हैं।अत उक्त मामले में प्रशासन द्वारा त्वरित प्रभाव से संज्ञान लेते हुए पानी निकासी का इंतजाम करते हुए इंटरलॉकिंग सड़क के दोनों और नाला निर्माण करवाया जावे। ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके इस अवसर पर ज्ञापन देने के दौरान कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
मामले में कार्यवाही
बोरदा के ग्रामीणों द्वारा नाला निर्माण व पानी निकासी के मामले को लेकर ज्ञापन देने के बाद प्रधान पदम कुमार नागर ने मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। तथा विकास अधिकारी को मौके पर बुलाकर सड़क के दोनों और नाला निर्माण करवाने व पानी निकासी के निर्देश दिए।