बून्दी। भाजपा नेता पवन धाकड़ ने बताया कि तालेड़ा क्षेत्र के पीपल्दा ग्रेड पर आज 33 केवी का 3.15 मेगावाट का पॉवर ट्रांसफर आज उपलब्ध करवाया गया इसके उपलब्ध होने से अब क्षेत्रवासियों को पर्याप्त और वोल्टेज में बिजली मिल पाएगी और इस से बार बार अघोषित बिजली कटौती की समस्या खत्म हो जायेगी और किसान मोर्चा जिला महामंत्री मुरली मनोहर नागर ने कहा की इस से किसानो को राहत मिलेगी और फसल के लिए पूरी बिजली मिल पाएगी सहायक अभियंता प्रतीक शर्मा ने बताया की सात दिन में इसे इंसाटल करके सुचारु रुप से बिजली सप्लाई कर दी जायेगी क्षेत्रवासियों ने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार व्यक्त किया इस दौरान प्रथविराज चौधरी,रवि मालव, महावीर नागर, विभाग के कर्मचारी कालूलाल सैनी, और अनवर, अख्तर रजा गणेश मेघवाल, मुकुट प्रजापत और ग्रामवासी उपस्थित रहे