जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी हनुमान प्रसाद ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना नैनवां के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए मारपीट व पोक्सो एक्ट के आरोपी को कडी मेहनत व प्रयास से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है विवरण- फरियादीया घर में अपने परिवार के साथ अकेली थी और मे यहाँ आ रही थी कि रास्ते में सद्दाम हुसैन पुत्र तुराब अली निवासी वार्ड न.01 टोडापोल ने मेरी बच्ची के साथ छिना-छपटी करने ले जाने की कोशिस की और मारपीट करके ले जा रहा था मेरी बच्ची के चिल्लाने पर मे बचाव मे आई तो मेरे साथ मारपीट करने लगा और लकडी से मेरे दोनो पैरो में जोर से वार किया मेरे हाथो मे और पेरो मे मारपीट व मेरी बच्ची को जबरन अगुवा करने की कोशिस की मुझे मेरी पुत्री के साथ मारपीट की मेरी बड़ी लडकी के साथ भी छिना छपटी की जिससे मेरी लडकीया बेहोश हो गई मेरी भितीजी के साथ भी मारपीट की जिससे मेरे शरीर पर चोटे आई के निशान है मेरे द्वारा अपने बच्चों के घर पर छुरा लेकर जाने से मारने की नियत से घर में घुस गया तोड -फोड की जिससे में बहुत डर गई और मेने पति को फोन किया जानकारी दी मेरे ससुर आरोपी को सह देकर मेरे साथ मारपीट करने के लिये उकसाया इत्यादी पर सुसंगत धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः- जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए प्रकरण मे वांछित अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार कर प्रकरण का निस्तारण करने के आदेश दिये गये जिस पर श्रीमति उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बून्दी के मार्गदर्शन मे वृत्ताधिकारी वृत्त नैनवा श्री शंकर लाल के निकटतम सुपरविजन मे महेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना नैनवां के नेतृत्व मे गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर की टीम गठित की जाकर वाछित आरोपी की तलाश शुरु की टीम द्वारा मुखबीर तंत्र व आसुचना तंत्र को सक्रिय गया तकनिकी सुचना प्राप्त कर आरोपी के वाछित ठिकानो का पता कर वाछित आरोपी सद्दाम पुत्र श्री तुरांव अली जाति मुसलमान निवासी वार्ड नं.01 नैनवा थाना नैनवा जिला बून्दी (राज.) को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित
की।