अपने खोए मोबाइल पाकर लोगो के चेहरे खिले पुलिस महानिरीक्षक गोड़ ने SP ऑफिस में दिए बरामद मोबाइल लौटाये

कोटा

कोटा रेंज पुलिस द्वारा चलाये जा रहे साइबर स्ट्राइक अभियान के तहत आज कोटा शहर पुलिस द्वारा बरामद 75 लाख के 326 मोबाइल उनके मालिको को रेंज पुलिस महानिरीक्षक रवि दत्त गोड़ ने मोबाइल मालिको को वापस लौटाये तो लोगो के चेहरे खिल उठे।पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में में यह बरामद मोबाइल लौटाये गए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस महानिरीक्षक रवि दत्त गोड़ ने कहा कि कोटा शहर पुलिस ने आज 326 वर्षो से गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल बरामद कर उन्हें उनके असली मालिको को लौटाये है।अभी 600 मोबाइल और पुलिस ने ट्रेस कर रखे है उन्हें भी बरामद कर असली मालिको को देंगे। उन्होंने कहा कि अपने मोबाइल पाकर लोग काफी खुश है। उन्होंने कोटा शहर पुलिस व साइबर टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी। एक महिला सिमरन माखीजा ने बताया कि उसका चार माह पहले मोबाइल चोरी हुआ था आज उसे पाकर बहुत खुश है। वही एक अन्य मोबाइल धारक कुलदीप सोनी ने बताया कि उसका मोबाइल डेड वर्ष पूर्व ग़ुम हुआ था आज पुलिस ने उसे लौटाया है।इस मौके पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने कहा कि आमजन के लिए पुलिस हमेशा तैयार है।