कोई भी प्रतिभावान स्टूडेंट उच्च शिक्षा से वंचित न रहे इसको लेकर जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय प्रतिभावान विद्यार्थियों को निशुल्क गुणवत्तापूर्ण रोजगार उन्मुख उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। रविवार को जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय, रानपुर कोटा में नवीन सत्र के विधिवत संचालन से पूर्व की तैयारियां को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ। 

विश्वविद्यालय की कुल सचिव डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चेयरपर्सन आरडी मीना की अध्यक्षता आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई छात्रवृति परीक्षा में सफल प्रवेशार्थियों को प्रथम सेमेस्टर के शिक्षण शुल्क में 100 प्रतिशत, 50 प्रतिशत, 25 प्रतिशत की छूट प्रवेश के समय दी जाएगी। स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश अन्तर्गत 10 से 25 प्रतिशत शुल्क की छूट, विद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को 100 और 50 प्रतिशत तक का लाभ, स्नातकोत्तर स्तर के सभी पाठ्यक्रमों जिनमें एमएएम एसी एम कॉम, एमसीएएमबीए, एमलीब, एम एचएम में प्रथम सेमेस्टर की शुल्क का 25 प्रतिशत की छूट का प्रावधान रखा है। स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के तृतीय सेमेस्टर की नियमित कक्षाएं 5 अगस्त से प्रारम्भ किया जाएगा।

स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों अन्तर्गत प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 12 अगस्त से प्रारम्भ की जाएगी व स्नातकोत्तर स्तर की प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं सितम्बर से प्रारम्भ होगी। इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीपी तिवारी, कुलसचिव डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा, प्रवेश प्रभारी डॉ. नमिता गोस्वामी सहित डॉ. अनुज विलियम्स, डॉ. मोहम्मद आशिद, पूर्णिमा दाधिच व अंजलि रामरिया आदि उपस्थित रहें।