कोटा. खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डो में नए नाम जुड़वाने को लेकर लोग बरसों से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सरकार नए नाम नहीं जोड़ रही। वहीं गुरुवार को सोशल मीडिया पर राशन कार्ड में नाम जुडऩे की सूचना वायरल हुई तो लोगों को समस्या का समाधान की उमीद जगी। ई-मित्र केन्द्र संचालकों के फोन घुमाने लगे तो कई लोग ई-मित्र केन्द्रों पर दस्तावेज लेकर पहुंच गए। बाद में पता चला कि पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है, तो लोगों की सारी उमीद फिर निराशा में बदल गई। पीछले 2020 से योजना का पोर्टल बंद है। इस दौरान हजारों परिवारों में सदस्य बढ़ गए। लेकिन राशन कार्डो में नए नाम नहीं जुड़ने से कई तरह की दिक्कतें आ रही है। राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम हटाने की प्रक्रिया पूर्व की तरह चल रही है। लेकिन नए नाम जोडऩे की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं