बूंदी। तलवास ग्राम में CSR योजनान्तर्गत पचास लाख से ग्राम पंचायत, तलवास के माध्यम से निर्मित सामुदायिक भवन का प्रियवृत सिंह, अधीक्षण अभियंता, जिला परिषद, बूंदी, मुकेश कुमार सैनी, सहायक अभियंता, पंचायत समिति, नैनवां, प्रभू लाल मीणा, कनिष्ठ अभियंता ने अवलोकन किया। शनिवार को सामुदायिक भवन पर छत डालने का कार्य किया गया। अधिकारियों के साथ संवेदक, भैरूलाल राठौर सरपंच प्रतिनिधि व अध्यक्ष सहकारी समिति, तलवास,चेयरमेन क्रय विक्रय सहकारी समिति, देई राजेश कुमार प्रजापति,ग्राम विकास अधिकारी भी अवलोकन के समय उपस्थित रहें। सम्बन्धित अधिकारियों ने सामुदायिक भवन की छत डलते हुये कार्य का अवलोकन किया। वर्षा आजाने पर कुछ समय कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ। अधीक्षण अभियंता, जिला परिषद, बूंदी द्वारा शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किये। संवेदक द्वारा शेष कार्य जल्दी से जल्दी पूर्ण करने हेतु विश्वास दिलाया। संवेदक द्वारा अधिकारियों को विभाग की सेवा शर्तों के अनुसार  समस्त कार्य गुणात्मक अच्छा करने हेतु आश्वस्त किया गया। ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष व क्षैत्रीय सांसद द्वारा CSR के अन्तर्गत तलवास मे सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दिलवाने पर मूलचंद शर्मा, सचिव  तलवास ग्राम विकास समिति सहित सभी ग्रामवासियों ने ओम बिरला जी का आभार जताया है। सामुदायिक भवन निर्माण से ग्रामवासी सामाजिक कार्य सहजता से सम्पन्न कर सकेगे।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं