विधानसभा में पूर्व मंत्री धारीवाल द्वारा विधायक संदीप शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैथूनीपोल थाने पर जलाया पुतला

कोटा

राजस्थान विधानसभा में पूर्व मंत्री व कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल द्वारा कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा के खिलाप आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैथूनीपोल थाने के सामने धारीवाल का पुतला जलाया। भाजपा नेता हरीश राठौर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता कैथूनीपोल चोराहे पर नारेबाजी करते हुए पँहुचे।वहाँ पर पुतला जलाया।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री की टिप्पणी शर्मनाक है। उन्होंने अपने बयान पर माफ़ी नही मांगी तो कोटा में घुसने नही देंगे। इससे पूर्व लाल बुर्ज चोराहे से भाजपा कार्यकर्ता पुतले के साथ कैथूनीपोल थाने के सामने पँहुचे।