उत्तर प्रदेश में सीएम फेस बदलने को लेकर शुरू हुई चर्चा और पार्टी के भीतर कलर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने चुप्पी तोड़ी है. जयपुर पहुंचे भूपेंद्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश में सीएम फेस बदलने की चर्चा को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में परिणाम अपेक्षा के अनुसार नहीं आए. हालांकि भाजपा एक लोकतांत्रिक दल है. सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इन परिस्थितियों में हम अनुशासन के साथ आगे बढ़ रहे है, लेकिन जल्द ही हम सब खामियों को दूर कर लेंगे. यह सभी विषय पार्टी के विचाराधीन है, लेकिन बदलाव होने जैसा कुछ नहीं है. एक दिवसीय जयपुर दौरे पर पहुंचे यूपी बीजेपी चीफ ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उपचुनाव पर कहा कि संगठन मजबूत स्थिति में है. हम उपचुनाव के लिए तैयार हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता संगठन की रचना पूरी कर पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता का भाजपा को आशीर्वाद मिलेगा. भूपेंद्र चौधरी ने दुकानों के बाहर दुकान मालिक और कर्मचारियों के नाम लिखने वाले आदेश के बाद बवाल पर उन्होंने विपक्ष के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, जबकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नाम लिखने का अधिकार है. लंबे समय से इसे लागू नहीं किया गया था. अब बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार से कावड़ लेकर निकलते हैं, तो यह उनकी सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है. हालांकि कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसकी पालना करते हुए हम आगे बढ़ेंगे.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं