कोटा में प्रशासन ने कुन्हाड़ी में हटाए अतिक्रमण
कोटा एक्शन में अतिक्रमण विभाग,
अतिक्रमणकारियों की अब खेर नहीं! कोटा शहर के
कोचिंग क्षेत्र में चला प्रशासन का पीला पंजा
लैंडमार्क सिटी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ
व्यापक अभियान सड़क के दोनों किनारों पर लगे
दर्जनों थड़ी-ठेलों को हटाया गया हंगामे की आशंका
के चलते तैनात रहा भारी पुलिस जाब्ता
इसके पहले भी कोटा उत्तर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था
अब कोटा शहर अतिक्रमण मुक्त होता नजर आ रहा है प्रशासन पूरे जोर
 
  
  
  
   
  