2024 Hyundai Creta को डिजाइन अपडेट मिला है। कंपनी की ये एसयूवी ब्रांड की नई ‘सेंसियस स्पोर्टीनेस’ डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है। 2024 हुंडई क्रेटा में तीन अलग-अलग इंजन विकल्प दिए गए हैं। ये सभी 1.5-लीटर क्षमता वाले हैं। 2024 Hyundai Creta की कीमत 13.24 लाख रुपये से शुरू होकर 24.37 लाख रुपये तक जाती है। इसे कुल सात वेरिएंट ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Sponsored

The Silver Spoon - Hotel & Restaurant Bundi (Raj)

AC Room, AC Restaurant, AC Meeting Area Facility Available

Hyundai Motor ने महज 6 महीने में नई क्रेटा की एक लाख यूनिट बेचने का माइलस्टोन अचीव किया है। 2024 Hyundai Creta का साल के पहले महीने में ही लॉन्च किया गया था। कंपनी का कहना है कि प्रतिदिन के हिसाब से 550 से अधिक क्रेटा बेची गई हैं।

2024 Hyundai Creta में क्या अलग?

2024 Hyundai Creta को डिजाइन अपडेट मिला है। कंपनी की ये एसयूवी ब्रांड की नई ‘सेंसियस स्पोर्टीनेस’ डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है। सेल्स आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि फेसलिफ्टेड क्रेटा को बाजार ने अच्छी तरह से स्वीकार किया है।

इंजन और ट्रांसमिशन

2024 हुंडई क्रेटा में तीन अलग-अलग इंजन विकल्प दिए गए हैं। ये सभी 1.5-लीटर क्षमता वाले हैं। इनमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन शामिल हैं। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें, तो अपडेटेड क्रेटा 6-स्पीड मैनुअल, IVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

सेफ्टी फीचर्स 

Hyundai Creta को एडास, 6 एयरबैग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल से साथ कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।