Tata Cars Under 8 Lakh in India अगर आप टाटा मोटर्स कंपनी की कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको 8 लाख से कम कीमत में आनी वाली टाटा की 5 कारों की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं। यह कारें बेहतरीन इंजन शानदार माइलेज समेत कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं।
वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की गाड़ियां देश में लोग बेहद पसंद करते हैं। वहीं, इन गाड़ियों में आने वाली सेफ्टी फीचर्स की वजह से भी इसके लोग लेना पसंद करते है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको 8 लाख से कम कीमत में आनी वाली टाटा मोटर्स की ऐसी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।
Tata Tiago
- कीमत- टाटा टियागो की एक्स-शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये से 8.90 लाख रुपये तक है।
- वेरिएंट- यह छह वेरिएंट में आती है- XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+।
- कलर ऑप्शन- मिडनाइट प्लम, डेटोना ग्रे, ओपल व्हाइट, एरिजोना ब्लू, टॉरनेडो ब्लू और फ्लेम रेड।
- इंजन और ट्रांसमिशन- इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ आती है।
- माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह गाड़ी 20.01 kmpl का माइलेज देती है।
- अन्य फीचर्स- इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लवबॉक्स, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं
Tata Punch
- कीमत- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से लेकर 10.20 लाख रुपये तक आती है।
- वेरिएंट- टाटा पंच 25 वेरिएंट में आती है। जिसमें पेट्रोल, डीजल और CNG के वेरिएंट में शामिल है।
- कलर ऑप्शन- काली छत के साथ ट्रॉपिकल मिस्ट, सफेद छत के साथ टॉरनेडो ब्लू, काली छत के साथ ऑर्कस व्हाइट, काली छत के साथ उल्का कांस्य, काली छत के साथ डेटोना ग्रे, सफेद छत के साथ कार्बलू प्री, काली छत के साथ एटॉमिक ऑर्ग, सफेद छत के साथ कैलिप्सो रेड, उल्का कांस्य, ट्रॉपिकल मिस्ट, एटॉमिक ऑरेंज, ऑर्कस व्हाइट, डेटोना ग्रे।
- इंजन- पंच 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 86PS की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन दिया गया है।
- माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह कार 20.09kmpl तक का माइलेज देती है।