उद्योग नगर थाना पुपिस ने वाहन चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए कबाड़ी निर्भय (28) पुत्र भैरूलाल व लालु (24) पुत्र मन्नालाल लुहार निवासी लुहार बस्ती योजना उधोग नगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कोटा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी गई 03 मोटर साईकिल बरामद की गई।
जितेन्द्र सिंह शेखावत पुनि. थानाधिकारी थाना उद्योग नगर ने बताया कि 23 जुलाई 2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली की गोलू उर्फ निर्भय के कबाडे के गोदाम मे बोम्बे योजना लुहार बस्ती मे दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकल काट रहे है। उक्त सुचना पर मय जाप्ता के बोम्बे योजना पहुँचा तो निर्मय हाथ मे पाने लेकर बैठा हुआ था और लालु गलेम्बर गाडी के उपर बैठा हुआ था और गाडी को खोल रहा था जाकर पुछताछ की तो कोई संतोषप्रद जबाब नही दिया। इस पर मोटर साईकिल के नम्बर आरजे-20 एसजे-5324 के इंजन नं. व चेसिस नं. चेक किया तो गलेम्बर गाडी के ईजन नं. जेए-06 ईबीपी-9 जीए-00155 चेचीस नं.MBLJA 06ES9GA 01203 होना पाया गया। जो थाना उद्योग नगर कोटा शहर के प्रकरण संख्या 432/2024 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गई मोटर साईकिल होने से मौके पर बतौर वजह सबूत जब्त किया अन्य दो मोटर साईकिल आरजे- 20-एसजे-9639 व आरजे-25 एसएस-7607 को धारा 106 बीएनएसएस मे जप्त किया मय मोटर साईकिल मय डिटेन शुदा दोनों व्यक्ति निर्भय पुत्र भैरूलाल व लालु पुत्र मन्नालाल लुहार से पुछताछ कर बाद पुछताछ दोनों आरोपियो से अनुसंधान कर जुर्म धारा 379 भादसं. प्रमाणित होने पर जयें फर्द गिरफ्तारी गिरफ्तार किया जाकर गहनता से पूछताछ की गई तो मुल्जिमानों ने बताया कि हम दोनों के साथ मिलकर थाना उद्योग नगर व कोटा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से अलग अलग मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया। जाकर उक्त दोनों मुलजिमानों द्वारा कोटा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटर साईकल चोरी करना स्वीकार किया।