कोटा महानगर के प्रताप नगर की श्याम नगर बस्ती में सिलाई केंद्र का श्री नरेंद्र जी कंसुरिया, सह प्रांत कार्यवाह द्वारा दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया गया। शुभारंभ करने के पश्चात चित्तौड़ प्रांत कोषाध्यक्ष मोहन मुरारी सोनी ने उपस्थित मंचासीन महानुभावों का परिचय कराया। इसके पश्चात सोनी ने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। नरेंद् कंसुरिया ने सेवा भारती द्वारा श्याम नगर बस्ती में सिलाई केंद्र प्रारंभ किए जाने पर धन्यवाद दिया और आगे भी इस नगर में अन्य केंद्र प्रारंभ किए जाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राधेश्याम पारेता से सिलाई मशीन भेट करने आग्रह किया। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। जिसके लिए सेवा भारती, कोटा द्वारा श्री पारेता को धन्यवाद दिया गया, तथा आगे भी सहयोग की कामना की गई। कंसूरिया ने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों के बारे में बताया कि कोरोना काल में सेवा भारती ने कई प्रकार के काम किऐ जिसके परिणाम स्वरूप सेवा भारती को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार भी मिला है और इस अवधि में सेवा भारती द्वारा स्वावलंबन के तहत मास्क ,विद्युत लड़ी, कई प्रकार के कपड़े के वस्त्र एवम् भगवा पताकाऐ बनाई गई जिस से बस्ती की महिलाएं लाभान्वित होकर के अपने आप को गर्वानवित महसूस कर रही है। कोटा महानगर के सह मंत्री श्री राम गोपाल नामा ने आभार व्यक्त किया तथा सभी से सहयोग की कामना की। अंत में कल्याण मंत्र के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती के पदाधिकारी जगदीश प्रजापत,पीयूष शर्मा,महेश सेन, श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम, एवं हिंदू धर्म जागरण मंच के दिनेश गौतम भी उपस्थित थे।