मानसून की दस्तक के साथ ही नगर निगम कोटा दक्षिण प्रशासन द्वारा नालों की सफाई का द्विस्तरीय अभियान लगातार जारी है। गुरूवार को साजीदेहड़ा बरसाती नाले में से चैन माउंटेंड द्वारा सफाई कार्य के दौरान करीबन् 40 डम्पर कचरा/मलवा निकाला गया। महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि द्विस्तरीय अभियान के तहत मोदी कॉलेज फ्लाई ओवर के नीचे स्थित नाले के मौखे जो कि पानी के प्रवाह को अवरूद्ध कर रहे थे उनको सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ किया गया। महापौर ने बताया कि उनका प्रयास है कि नालों की पूर्णतया सफाई हो और नालों में से मलबा/कचरा पूरी तरह बाहर निकाला जायें।

 सुबह से लगातार बरसात होने के दौरान महापौर राजीव अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता ए.क्यू. कुरैशी एवं स्वास्थ्य अधिकारी भुवनेश नावरिया द्वारा कोटा दक्षिण क्षेत्र में जहां-जहां बस्ती में पानी का भराव हुआ। वहां मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों को बुलाकर भारी बरसात में भी तुरन्त प्रभाव से पानी की निकासी करवाने की व्यवस्था के निर्देश दिये।

महापौर के साथ अधिशाषी अभियंता ए.क्यू. कुरैशी, स्वास्थ्य अधिकारी भुवनेश नावरिया जेटीए बिलाल खान उपस्थित रहे।