कोटा में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला सिमलिया थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां बदमाशो ने एक साथ चार दुकानों में सेंध लगाई है। इनमे 2 ज्वैलर्स, किराना स्टोर व ई-मित्र की दुकान से लाखों का सामान चोरी करके फरार हो गए। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना तड़के ढाई बजे के आसपास की है। चोरी की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पीड़ित दुकानदार प्रदीप सोनी ने बताया कि 4 बदमाश कार में सवार होकर आए। उन्होंने सरिए से दुकान का शटर ऊंचा किया। फिर अंदर घुसकर चोरी की। बदमाश उनकी दुकान से 15 किलो चांदी के जेवर, 65 ग्राम सोने के जेवर के अलावा ग्राहक का हार, झुमकिया चुराकर ले गए। उनकी दुकान से करीब 20 लाख का सामान चोरी हुआ है। दुकान के पास रहने वाला पड़ोसी टॉयलेट करने उठा तो उन्हें दुकान का शटर ऊंचा नजर आया। उन्होंने व्यापार संघ से जुड़े नरेंद्र जी को इसकी सूचना दी। नरेंद्र जी की सूचना पर चोरी का पता लगा। बदमाशों ने पास में स्थित किराना स्टोर, ईमित्र व एक ज्वैलर्स की दुकान में भी चोरी की है। इन दुकानों के शटर में टूटे हुए है। बदमाशों के चोरी करते हुए की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।