बून्दी। ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावो से बचने व पर्यावरण सरंक्षण की दिशा मे एक और प्रदेश राज्य सरकारे व स्वसंसेवी संस्थाऐ वृक्षारोपण को आन्दोलन का रूप दे रही है वही आम आदमी भी इस दिशा मे अपनी भागीदारी निभाकर वृक्षारोपण के यज्ञ मे अपनी आहूति देकर प्रकृति को बचाने मे जी जान से जूट गया है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

इसी के तहत शहर के कृष्णगोपाल कमल के द्वारा सात दिवसीय वृक्षारोपण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसकी शुरूआत गुरूवार से हो गई है। गुरूवार को जिला अस्पताल के टीबी वार्ड मे कृष्णगोपाल कमल की प्रेरणा व सौजन्य से वृक्ष रोपे गये इसके बाद गुरूवार दोपहर ग्रांड परमेश्वरी रोड पर विधिक सेवा प्राधिकरण के आॅफिस के सामने की दीवार पर कृष्ण गोपाल कमल के सौजन्य तथा योगा फॉर हैप्पीनेस क्लब, स्थानीय निवासीयो के सहयोग से मय ट्री गार्ड वृक्षारोपण किया गया। वयोवृद्व कृष्णगोपाल कमल ने बताया कि वृक्षारोपण का अभियान निरंतर चलता रहेगा व आने वाले चार पांच दिनो मे शहर के अन्य स्थानो पर भी स्थानीय प्रकृति प्रेमियो के सहयोग से वृक्षारोपण किया जायेगा। इस दौरान समाज सेवी संजय शर्मा, सुनील शर्मा बाॅबी, किटटू सांभरवाल, भेरूप्रकाश शर्मा, आनंद साइकिल वाले, रोशन पोखर, नवल शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, आदि मौजूद रहे।