उप कारागृह नैनवा में दो प्रहरियों में हुआ झगड़ा,मामला पहुंचा थाने 

नैनवा उप कारागृह में तैनात दो प्रहरियों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान जेल प्रहरी वीरेंद्र सिंह ने जेल प्रहरी पिंटू सिंह का सिर फोड़ दिया। पीड़ित जेल प्रहरी पिंटू सिंह ने नैनवा थाने में रिपोर्ट दी। आरोपी जेल प्रहरी मौके से फरार हो गया।जेल प्रभारी मुकेश कुमार ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया। पुलिस ने पीड़ित पिंटू सिंह का नैनवां उप जिला चिकित्सालय में मेडिकल करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रथम दृश्य मामला इस प्रकार का रहा जैसा की जानकारी मिली। सुबह ड्यूटी पर तैनात मुख्य जेल प्रहरी पिंटू सिंह भोजन कर रहा था।उसी दौरान जेल प्रहरी वीरेंद्र सिंह आकर गाली गलौज करके चला गया । थोड़ी देर बाद वीरेंद्र सिंह चुपचाप अंदर से अपने हाथ में लकड़ी लेकर आया। और मुख्य प्रहरी पिंटू सिंह के सिर पर मार दी। जिससे पिंटू सिंह घायल हो गया । इसके बाद पीड़ित पिंटू सिंह ने नैनवा थाने पहुंचकर रिपोर्ट देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने पीड़ित पिंटू सिंह का उप जिला चिकित्सालय में इलाज करवाते हुए मेडिकल करवाया। तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए उप कारागृह कार्यवाहक प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि नैनवा उप कारागृह में तैनात जेल प्रहरी वीरेंद्र सिंह ने किसी बात को लेकर जेल प्रहरी पिंटू सिंह के सर पर लकड़ी से वार कर सर फोड़ दिया। जिससे पिंटू सिंह घायल हो गया। पिंटू सिंह का इलाज करवाया गया। तथा इस मामले से जेल प्रशासन के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया।

प्रकरण के संदर्भ में नैनवा थाने के ए एस आई देवलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि नैनवा उप कारागृह में दो जैल प्रहरियों के मध्य मारपीट का मामला सामने आया। झगड़े में घायल मुख्य जेल प्रहरी पिंटू सिंह का उपचार करवा मेडिकल करवाया गया है। साथ ही आरोपी जेल प्रहरी वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।