राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निमोठा परिसर के पास स्थित तलाई व नाले का गंदा जल विद्यालय परिसर में भर जाने से विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य एवं आने-जाने में अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है संस्था के शिक्षक विजय मिलिंद ने बताया की विद्यालय के मुख्य मार्ग में बच्चों के कमर तक का पानी भर जाने से बच्चों को अध्यापकों के द्वारा उठा कर विद्यालय परिसर से बाहर निकाला जाता है ।
विद्यालय के अधिकतर कक्षा कक्ष वर्षा के मौसम में टपकते है। अधिकतर कक्षाओं की पट्टियों में दरारें आ जाने से विद्यार्थी और शिक्षक दोनों के लिए हमेशा खतरे का अंदेशा रहता है। विद्यालय परिसर के चारों तरफ चार दिवारी नहीं होने के कारण गांव का सारा पानी विद्यालय में होता हुआ निकलता है। उक्त समस्या को उत्तरदायी व्यक्तियों को बहुत बार अवगत कराया गया लेकिन किसी भी प्रकार का कोई समस्या समाधान नहीं हुआ।
संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय विकास एवं समस्या के समाधान के लिए कई बार अधिकारियों एवम् जनप्रतिनिधियों को सूचित किया गया परंतु स्थिति वैसी की वैसी ही बनी हुई है।