16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज तारांकित सूची में 20 और अतारांकित प्रश्नों की सूची में 24 प्रश्न हैं. विधानसभा में आयुष चिकित्सकों का प्रोबेशन काल 1 साल करने की मांग उठी. बीजेपी विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने मुद्दा उठाया उन्होंने सदन में कहा कि जिस तरह से एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारियों का प्रोबेशन काल 1 वर्ष का होता है. उसी तर्ज पर आयुष चिकित्सा अधिकारियों का प्रोबेशन काल भी 1 साल का किया जाए. क्योंकि एलोपैथिक चिकित्सा और आयुष चिकित्सक दोनों का समान केडर है.डिग्री के बाद दोनों एक वर्ष की इंटर्नशिप करते हैं. एलोपैथिक चिकित्सकों के इंटर्नशिप को प्रोबेशन काल में शामिल कर एक साल प्रोबेशन काल किया गया है. उसी तर्ज पर आयुष शिक्षकों का भी 1 वर्ष का प्रोबेशन काल किया जाए. NPA मिलना चाहिए, 62 वर्ष कार्यकाल होना चाहिए. डीपीसी एलोपैथिक चिकित्सकों की तरह 6,12,18 वर्ष में की जाए. बता दें कि आज मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग, वित्त, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, पशुपालन एवं डेयरी, संसदीय कार्य विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे. विधायक बाबू सिंह राठौड़, रीटा चौधरी, पब्बाराम बिश्नोई के ध्यानार्षण प्रस्ताव चर्चा करेंगे. मंत्री सुरेश सिंह रावत राज्य बांध सुरक्षा संगठन का प्रतिवेदन सदन में पेश करेंगे.