वॉशिंगटन। अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे यह दिलचस्प होता जा रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने चुनाव से अपनी दावेदारी वापस ले ली है और राष्ट्रपति के रूप में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है।

इस बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप समर्थन देने जा रहे हैं। यह खबर समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एनबीसी न्यूज हवाले से दी है। उधर डोनाल्ड ट्रंप से डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैरिस को कड़ी टक्कर मिलती दिखाई दे रही है।

चुनाव प्रचार अभियान में एक साथ शामिल हो सकते हैं हैरिस-ओबामा

रॉयटर्स ने रिपोर्ट में कहा है कि ओबामा ने निजी तौर पर हैरिस की उम्मीदवारी का पूरा समर्थन किया है और वे उनके साथ लगातार संपर्क में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बराक ओबामा और कमला हैरिस चुनाव प्रचार अभियान में एक साथ आकर शामिल हो सकते हैं। आयोजक दोनों नेताओं को एक साथ लाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अभी इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है।