छबड़ा। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के आव्हान पर बुधवार को कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नागर के नेतृत्व में अधिक्षण अभियंता को सीएमडी व जिला कलैक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। 
कार्यकारी जिलाध्यक्ष नागर के अनुसार जिला कलैक्टर व अधिक्षण अभियंता को दिए ज्ञापन में विद्युत कार्मिको की पुरानी पेंशन योजना लागू करने, जीपीएफ खाते खुलवाने, तकनीकी कर्मचारियों के ग्रेड पे 2400 को नियुक्ति तिथि से लागू करने, आरजीएचएस योजना को अन्य विभागों के समान लागू करने, विद्युत कार्मिको को हार्ड ड्यूटी अलाउंस लागू किए जाने आदि समस्याओं के समाधान की मांग की। वही, बताया कि 10 जुलाई को एईएन व एसडीएम को ज्ञापन दिए जा चुके हैं, परंतु समस्याओ का निवारण नही हुआ हैं। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही समस्याओ का समाधान नही हुआ तो 21 अगस्त को प्रदेश मुख्यालय की ओर कूच कर विद्युत भवन का घेराव किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी निगम प्रशासन और सरकार की होगी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं