लाखेरी - 25 जुलाई गुरुवार को 33 केवी लाइन घाट का बराना का रख-रखाव का कार्य किया जाएगा। लक्षित गौतम कनिष्ठ अभियंता, ग्रामीण ने बताया कि गुरुवार को लाइन की मरमत के चलते घाट की बराना 33 केवी जीएसएस तथा 11केवी जीएसएस पापडी, बडाखेड़ा व घाट का बराना तथा इससे जुड़े समस्त गांव की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 1बजे तक बंद रहेगी।