लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW की ओर से भारतीय बाजार में नई जेनरेशन वाली 5 Series सेडान कार को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से लॉन्‍च की गई नई कार में किस तरह के फीचर्स को दिया है। इसमें कितना दमदार इंजन दिया गया है। नई 5 Series में किस तरह की खासियत दी गई हैं। कंपनी ने इसकी क्‍या कीमत तय की है। आइए जानते हैं

जर्मनी की लग्‍जरी वाहन निर्माता BMW की ओर से भारतीय बाजार में नई जेनरेशन 5 Series 530 Li M Sport को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस नई सेडान कार में कंपनी ने किस तरह के फीचर्स को दिया है और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

BMW ने लॉन्‍च की नई जेनरेशन 5 Series

BMW ने भारत में नई जेनरेशन 5 Series 530 Li M Sport को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस सेडान कार में कई बदलाव किए गए हैं और कुछ नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके साथ ही अब यह पहले से ज्‍यादा बड़े व्‍हीलबेस के साथ ऑफर की जा रही है। जिससे सफर के दौरान ज्‍यादा आराम मिलेगा।

कितनी है लंबाई

बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से भारतीय बाजार में लॉन्‍च की गई नई जेनरेशन की लंबाई 5165 एमएम है। इसकी चौड़ाई 2156 एमएम, ऊंचाई 1518 एमएम है। नई 5 Series का व्‍हीलबेस 3105 एमएम किया गया है, जो पहले के मुकाबले में 110 एमएम ज्‍यादा है।