Xiaomi EV SU7 Ultra स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी Xiaomi ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। इस कार का नाम EV SU7 Ultra है। जिसे इस साल के अंत तक नूरबर्गिंग ट्रैक पर दौड़ाने की योजना बना रही है। आइए जानते हैं कि यह कार किन फिचर्स के साथ आने वाली है और इसकी कीमत कितनी हो सकती है।
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने साल की शुरुआत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 लॉन्च की थी। वहीं, अब कंपनी ने ट्रैक-केंद्रित EV SU7 Ultra को पेश किया है। इन इलेक्ट्रिक कार में डिज़ाइन, एरोडायनामिक्स और परफॉर्मेंश सहित मानक SU7 की तुलना में कई अपग्रेड दिए गए हैं। आइए जानते है इसके बारे में।
Xiaomi EV SU7 Ultra साल के अंत तक होगी लॉन्च
कंपनी शाओमी EV SU7 अल्ट्रा को सबसे तेज 4-डोर इलेक्ट्रिक कार बनाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी इसे नूरबर्गिंग ट्रैक पर हाइपरकार ले जाने की योजना बनाई है। इसमें तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स से अत्यधिक हाइपरकार परफॉर्मेंश का दावा किया जा रहा है। कंपनी दावा करती है कि यह कार केवल 1.97 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा रहने वाली है।
अपनी सेगमेंट में होगी सबसे हल्की
इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें 0.6G रीजनरेटिव ब्रेकिंग और 2.36G फिजिकल ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जिसकी वजह से यह कार 25 मीटर में 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से रुक जाती है। यह कार अपनी सेगमेंट में आने वाली कारों से हल्की रहने वाली है।