बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले के गैण्डोली थाने में तैनात हैड कांस्टेबल रामचरण धाकड़ के लापता होने का मामला सामने आया है। हैड कांस्टेबल सोमवार शाम को इन्द्रा कॉलोनी बूंदी स्थित आवास से लापता हो गया। उसके लापता होने के बाद अभी तक किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं लग पाने से पत्नी और दोनों बच्चे परेशान है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

हैड कांस्टेबल के परिजनो ने जिला पुलिस अधिक्षक से भी गुहार लगाई है, जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। हैड कांस्टेबल अपना मोबाईल भी घर पर छोड़ गया है।

घटना के सबंध में पत्नी उगन्नता बाई ने बताया कि वे गैण्डोली थाने से बूंदी ट्रांसफर करवाना चाह रहे थे, ऐसे में उनका ट्रांसफर नहीं होने के कारण वे पिछले तीन महिनों से तनाव में चल रहे थे, जिसके चलते वे 16 जुलाई से गैण्डोली थाने से गैरहाजिर चल रहे थे। सोमवार शाम को बाहर घूम कर आने की बात कह कर घर से निले थे, उसके बाद से उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। 

वहीं दूसरी तरफ शहर की इन्द्रा कॉलोनी स्थित आवास से हैड कांस्टेबल रामचरण धाकड़ के गायब होने की बात स्वीकार कर रहे थानाप्रभारी भगवान सहाय मीणा परिजनों द्वारा गुमशुदगी रिपोर्ट देने के बाद हैड कांस्टेबल की तलाश किये जाने की बात कह रहे हैं।