सुल्तानपुर. राजस्थान जन आधार प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप द्वारा मंगलवार को ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय सुल्तानपुर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय में संपादित किये जा रहे विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई । कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्मिकों की उपस्थिति, साफ-सफाई, ई-फाइल के क्रियान्वयन में लगने वाले समय एवं रिकॉर्ड के रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया। इस दोरान पंचायत समिति परिसर में स्थापित ई मित्र का निरीक्षण किया गया । इस दौरान सेवा प्रदाता द्वारा दर सूची के अनुसार राशि वसूल करने के संबंध में उपस्थित लाभार्थियों एवं कार्य करवा कर जा चुके लाभार्थियों से मोबाइल पर बात की गई एवं वसूल की गई राशि की जानकारी ली गई । कार्यालय में स्थापित ई मित्र प्लस मशीन के संचालन के संबंध में जानकारी कर उसका समुचित रखरखाव सुनिश्चित करते हुए कार्यशील रखने के लिए सहायक प्रोग्रामर को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी से वार्ता की गई एवं जन आधार से संबंधित प्रकरणों के समय पर सत्यापन करने के लिए निर्देश दिए ताकि ज्यादा देरी सत्यापन ना हो पाए । साथ ही परिसर में कार्यरत ईमित्र और आधार ऑपरेटर का भी नियमित रूप से निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही पहचान पोर्टल पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के ई साइन की पेंडेंसी को शीघ्र समाप्त करने को भी निर्देश दिए गए। कार्यालय परिसर में जन आधार संबंधी हेल्प डेस्क और पहचान पोर्टल से संबंधित बैनर का अवलोकन किया गया । निरीक्षण के दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग कोटा के संयुक्त निदेशक आर एन मालव, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी घनश्याम वर्मा एवं संगणक नरेंद्र मीणा आदि मौजूद थे।