Bajaj Chetak Milestone बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने नया कीर्तिमान हासिल किया है। चेतक के अब तक 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गई है। इतना ही नहीं यह Ola और TVS के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। इसने पिछले 1 लाख स्कूटर महज 8 महीने के अंदर बेचे हैं। आइए जानते हैं कि कब इसके कितने यूनिट्स बिके।
Bajaj के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बिक्री के मामले में नया माइलस्टोन हासिल किया है। इस स्कूटर की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गई है। इतना ही नहीं जून 2024 में इसकी करीब 16,691 यूनिट्स की बिक्री हुई है। आइए जानते हैं कि यह स्कूटर किन खास फीचर्स के साथ आता है और इसकी बिक्री कब कितनी हुई।
ओला और टीवीएस के बाद कंपनी तीसरे नंबर पर
मार्च 2023 में इसकी बिक्री काफी धीमी थी, जो वित्त वर्ष 2024 में ही बढ़ गई। पहले 15 महीनों की इसकी बिक्री सिर्फ़ 1,587 यूनिट और वित्त वर्ष 2022 में कुल 8,187 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि चेतक की संख्या बढ़कर 31,485 यूनिट हो गई, हालांकि यह पिछले साल के मुकाबले कम है। वहीं SIAM के थोक बिक्री डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में बजाज चेतक की 1,15,627 यूनिट्स बिकी थी। बजाज ऑटो ने वित्त वर्ष 2025 में शानदार शुरुआत की है अभी तक इसके 40,854 चेतक की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 96 प्रतिशत अधिक है। वाहन के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-जून 2024 की अवधि में 66,512 चेतक की बिक्री के साथ कंपनी ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस मोटर कंपनी के बाद अपनी नंबर 3 रैंकिंग बनाई है।