पटना। Budget 2024 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण संसद में आम बजट 2024 पेश कर रही हैं। बजट में बिहार को कई सौगातें मिली हैं। बिहार में अब सड़क, बिजली और रेलमार्ग का जाल बिछाया जाएगा। इसी के साथ, बिहार को बाढ़ आपदा के लिए केंद्र से 11,500 करोड़ रुपये मिलेंगे।

निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया कि बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बनेंगे। इसी के साथ वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे को भी मंजूरी मिल गई है। बिहार में 26000 करोड़ से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को मिली मंजूरी

निर्मला सीतारमण ने बताया कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी गई है। वहीं, बक्सर-भागलपुर के बीच भी एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा। बिहार के पीरपैंती में 21,400 करोड़ रुपये की लागत से 2400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट भी स्थापित किया जाएगा। इसी के साथ केंद्र सरकार गंगा पर दो नए ब्रिज भी बनाएगी।

'पूर्वोदय' योजना की होगी शुरुआत

केंद्र ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए 'पूर्वोदय' योजना शुरू करने का प्लान बनाया है। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सरकार पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए औद्योगिक गलियारे के निर्माण के लिए अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर ढांचे को भी स्थापित करेगी।

गया को बनाया जाएगा इंडस्ट्रियल रीजन

वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर केंद्र सरकार बिहार के गया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी। गया को इंडस्ट्रियल रीजन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों पर शीघ्रता से काम किया जाएगा। इसके अलावा, बिहार को कैपिटल इन्वेस्टमेंट के जरिए अतिरिक्त धन दिया जाएगा।