कुछ लोगों की गर्दन पर कालापन नजर आता है। गर्दन पर नजर आने वाले कालेपन के कई कारण हो सकते हैं। टाइप 2 डायब‍िटीज होने पर गर्दन के आस-पास के ह‍िस्‍से में कालापन नजर आने लगता है। इंसुल‍िन प्रत‍िरोध के कारण त्‍वचा की कोश‍िकाएं तेजी से बढ़ती हैं और त्‍वचा का रंग गहरा हो जाता है। मोटे लोगों में भी त्‍वचा का कालापन देखा जा सकता है। हार्मोनल असंतुलन के कारण या पीसीओडी, थायराइड जैसी बीमार‍ियों के कारण त्‍वचा में कालेपन की समस्‍या हो सकती है। कुछ दवाओं के साइड इफेक्‍ट्स के कारण भी गर्दन पर कालापन नजर आ सकता है। अनुवांश‍िक कारणों से भी गर्दन के ह‍िस्‍से में कालापन द‍िख सकता है। गंदगी के कारण या यूवी रेज के संपर्क में ज्‍यादा देर रहने के कारण गर्दन का रंग गहरा हो सकता है। गर्दन का कालापन दूर करने के ल‍िए सेब का स‍िरका फायदेमंद होता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे गर्दन का कालापन दूर करने के ल‍िए सेब के स‍िरके का इस्‍तेमाल और इसके फायदे। 

गर्दन का कालापन दूर करने के ल‍िए क्‍यों फायदेमंद है सेब का स‍िरका?- Why Apple Cider Vinegar is Effective For Blackness Around Neck 

सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) गर्दन का कालापन दूर करने में कई तरीकों से फायदेमंद हो सकता है। सेब के स‍िरके की मदद से त्‍वचा के डेड सेल्‍स को हटाने में मदद म‍िलती है। यह त्‍वचा की ऊपरी परत को एक्‍सफोल‍िएट करता है ज‍िससे काले धब्‍बे हल्‍के हो जाते हैं। सेब का स‍िरका, त्‍वचा के पीएच स्‍तर को संतुलि‍त करता है ज‍िससे त्‍वचा चमकदार बनती है। सेब स‍िरके में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। सेब का स‍िरका त्‍वचा में बैक्‍टीर‍िया और फंगस को खत्‍म करने में मदद करता है। इससे त्‍वचा की समस्‍याओं को कम क‍िया जा सकता है। सेब के स‍िरके की मदद से त्‍वचा की टोन भी सुधरती है और त्‍वचा का रंग साफ होता है। सेब के स‍िरके की मदद से ब्‍लड सर्कुलेशन में सुधार होता है और त्‍वचा को जरूरी पोषक तत्‍व और ऑक्‍सीजन म‍िल जाता है।  

गर्दन का कालापन दूर करने के ल‍िए सेब के स‍िरके का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Apple Cider Vinegar For Blackness Around Neck   

सेब का सिरका गर्दन का कालापन दूर करने के लिए एक प्रभावी उपाय हो सकता है। इसे इस्‍तेमाल करने का तरीका जान लें- 

सामग्री:

  • सेब का सिरका
  • पानी
  • रुई 

विधि:

  • एक कटोरी में 2 भाग सेब का सिरका और 4 भाग पानी मिलाएं। 
  • रुई को सेब के सिरके और पानी के मिश्रण में डुबोएं।
  • रुई को गर्दन के काले हिस्सों पर धीरे-धीरे मलें।
  • इसे 10-15 मिनट तक सूखने दें।
  • इसके बाद गर्दन को पानी से धो लें और अच्छी तरह से सुखा लें।
  • त्वचा को सूखने से बचाने के लिए बाद में क्रीम या लोशन लगाएं।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2-3 बार दोहराएं।
  • त्‍वचा पर सीधे लगाने के बजाए म‍िश्रण को त्‍वचा के एक छोटे ह‍िस्‍से पर लगाकर चेक कर लें। 
  • अगर एप्‍पल साइडर व‍िनेगर लगाने से त्‍वचा में जलन हो, तो इसका इस्‍तेमाल बंद कर दें। 

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।