इटावा माखिदा चंबल पुलिया से युवक ने छलांग लगाकर की आत्महत्या गोताखोरो ने शव निकाला बाहर
कोटा
जिले के इटावा माखिदा चंबल पुल से नदी में युवक के कूदने का मामला आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर युवक का शव नदी से बाहर निकाला
युवक शोयब निवासी मालबंबोरी जिला बारां का रहने वाला था।सोमवार शाम को चंबल गेता माखीदा पुलिया से लगा दी थी झलांग। पुलिस जुटी जांच में
मृतक के शव को इटावा मोर्चरी में लाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया गया।