हनुमानगढ। राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की रविवार रात सोते समय धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या कर दी। उसक बाद आरोपी पति खुद थाने पर पहुंचा और पुलिस को कहा कि मैनें पत्नी को मार दिया है। हत्यारा पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घर के आंगन में चारपाई पर पड़े एकता (30) के शव को बरामद किया। उसके गले पर धारदार हथियार से वार किया हुआ था। पुलिस ने आरोपी पति रमेश को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी। मौके की कार्यवाही के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए हनुमानगढ़ टाउन सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने बताया कि एकता के पिता मोहनलाल सोनी की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी रमेश मूल रूप से अनूपगढ़ जिले में नई मंडी घड़साना थाना इलाके का रहने वाला है, जो की हनुमानगढ़ जंक्शन थाना इलाके में वार्ड नंबर 56 सुरेशिया मौहल्ला के एक मकान में पत्नी व बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। उसने रविवार देर रात पत्नी की हत्या कर दी। 

घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब रमेश सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे जंक्शन थाना में पहुंचा और कहा कि वह पत्नी को मार कर आया है। तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची।