मोदी सरकार-03 के पहले पूर्ण बजट में कोटा के वरिष्ठ कर विशेषज्ञ विशेष आमंत्रित के रूप में मंगलवार को संसद के बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट प्रस्तुति के दौरान उपस्थित रहकर बजट का मंथन करेंगे।
वरिष्ठ कर विशेषज्ञ एडवोकेट राजकुमार विजय की अगुवाई में 11 सदस्यीय दल सोमवार को दिल्ली रवाना हो गया है, जो सर्वप्रथम बजट भाषण के समय संसद की दर्शक दीर्घा मे उपस्थित रहकर बजट का विस्तृत मंथन करेंगे। इसके बाद उपरोक्त दल राष्ट्रपति भवन का भी भ्रमण करेगा। कोटा के लिए यह विशेष गर्व की बात है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर पहली बार कोटा के वरिष्ठ कर विशेषज्ञ बजट भाषण के दौरान संसद में उपस्थित रहेंगे। इस दल में एडवोकेट राजकुमार विजय सहित एडवोकेट गोपाल जैन, सीए मिलिंद विजयवर्गीय, एडवोकेट राकेश जैन, सीए नीरज जैन, एडवोकेट ओम बड़ोदिया, सीए लोकेश माहेश्वरी, सीए देवेंद्र कटारिया, सीए ऋषभ मित्तल, सीए हितेश दयानी, कर विशेषज्ञ सौरभ जैन शामिल रहेंगे।