इटावा सावन के पहले सोमवार को इटावा उपखंड क्षेत्र में शिवालयों पर सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा।भक्त जल और दूध चढ़ाने के लिए सुबह से ही जुट गए। सावन की शुरुआत के साथ ही इटावा क्षेत्र के शिवालयों पर भगवान शिव के ओम नमः शिवाय जयकारे गूंजने लगे हैं। सावन के पहले सोमवार से श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना में जुट गए हैं। शिवमंदिरों पर पूजन, अर्चना व अभिषेक आदि का दौर शुरु हो गया है। सोमवार को पंचमुखी शिव मंदिर पर शिवालय को सजाया गया व श्रद्धालूओ ने भगवान भोले की पूजा अर्चना की इस दौरान भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ।