इटावा गैंता रोड पर सावन के पहले सोमवार के उपलक्ष मे पौधरोपण किया गया जिसमे लगभग एक दर्जन से अधिक पौधे ट्री गार्ड सहित रोपित किये गए। इसमें मुख्य रूप से इटावा थानाधिकारी मांगेलाल यादव, आराधना महाविधालय के निदेशक ओकेन्द्र चौधरी, बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष विकास पारेता, सुरेश मीणा, महेंद्र यादव, नरेन्द्र नागर, वीर प्रताप सिंह, दिलीप गौतम, रणवीर मीणा, भरत मीणा, गिरिराज प्रसाद नागर, महावीर योगी, राहुल शर्मा, अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । इस अवसर पर ओकेन्द्र चौधरी ने बताया की पौधरोपण प्रकृति संतुलन के लिए आज के समय मे बहुत जरूरी है, अत:सभी नागरिको को पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा करनी चाहिए। पर्यावरण की गुणवत्ता मे सुधार करना ,उसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य समझना चाहिए ।