जयपुर। बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने गरडदा बांध में आ रही बाधा को दूर करने हेतु विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से ध्यान आकर्षण करवाया। 

शर्मा ने बताया कि गरड़दा बांध सिंचाई परियोजना के लिए 424.70 करोड़ की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है। 2022 में यह बांध तैयार हो गया था इस गरडदा बांध पेयजल परियोजना से 44 गांवों की 9161 हेक्टर भूमि सिंचित होगी तथा जिले के 111 गांव व 98 ढाणीयो के लिए पेयजल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी मुख्य नहर की कुल लंबाई 53.69 किलोमीटर है जिसमें 41. 28 किलोमीटर का कार्य पूर्व में निर्मित हो गया था 12.41 किलोमीटर बाकी है। नहर में पांच स्थानों पर रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण रेलवे द्वारा किया जाना है। और माइनर नहर निर्माण कार्य कुल 49.97 किलोमीटर का है जिसमें से 33.23 किलोमीटर का कार्य पूर्व में निर्मित किया जा चुका है व लगभग 17 किलोमीटर का बाकी है। 

बांध का पानी सिंचाई हेतु इसलिए उपयोग में नहीं आ पा रहा क्योंकि कुछ नहर निर्माण कार्य वन्य जीव अभ्यारण के हिस्से में आ रहा है जबकि इसके लिए वन विभाग को भूमि की एवज में राजस्व विभाग द्वारा भूमि स्थानांतरित की जा चुकी है तथा आवश्यक राशि भी जमा कर दी गई है। लेकिन मुख्य जीव प्रतिपालक के यहां पर यह प्रस्ताव अभी विचाराधीन और राजस्थान में अभी वाइड लाइफ बोर्ड का गठन नहीं हो पाया है इस कारण यह प्रस्ताव भारत सरकार के वाइल्डलाइफ बोर्ड में अभी तक नहीं भेजा गया है। इस कारण एकत्रित पानी का समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है जो चिंता का विषय है। साथ ही शर्मा ने शीघ्र इस समस्या के समाधान हेतु वन विभाग राज्य मंत्री व सिंचाई मंत्री से वार्तालाप किया है और वन विभाग मंत्री ने शीघ्र समस्या समाधान का भरोसा दिया है