हिण्डोली तहसील के दबलाना थाना के अन्तर्गत बून्दी का गोठडा कस्बे में घर पर सो रहे गिरधारी लाल माली की अज्ञात बदमाशो ने धारदार हत्यारो से मार दिया।जिससे गोठडा ग्रामवासियों एंव परिवाजनो में भारी रोष व्याप्त है। गिरधारी लाल का इकलौता बेटा मोहन लाल सैनी का कहना है कि जब कस्बे के बीचो बीच मेरे पिताजी की हत्या हो सकती है तो हत्यारे मेरी भी हत्या कर सकते है।10 दिन में हत्यारो का सुराग नही लगा तो समस्त गोठडा गांव के ग्रामवासी अलग रणनीति के साथ आन्दोलन करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
बून्दी का गोठडा में घर पर सो रहे बुजुर्ग गिरधारी लाल माली के हत्यारो को गिरफ्तार करके सजा दिलवाने के क्रम में।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/07/nerity_d31900b634cf745a4ded2d75a08c55dd.jpg)