रामगंजमंडी के नाथन मंडी नयागांव में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नाथ संप्रदाय द्वारा शनिवार को रात्रि में भजन संध्या व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नाथ संप्रदाय के अनुयायि व ग्रामीण एकत्रित हुए। रविवार सुबह गांव के शिव मंदिर परिसर मे गुरु गादी की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान निवासी गुरु ओमनाथ योगी का नाथ संप्रदाय के लोगों ने अभिषेक व पूजन किया। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी गुरु जनों की श्रद्धालुओं ने गुरु वंदना कर चरण छूकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा गुरु के भजन गाये गए जिसकी धुन पर भक्त नाचते थिरकते रहे। इधर सुकेत में योग समिति ने अच्छी बारिश की कामना करते हुऐ सुंदरकांड के साथ गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया। जिसमे मुकेश गुप्ता, देवी चंद गेमेरिया, चंद्रशेखर गुप्ता, विष्णु प्रसाद राठौर, मोहनलाल वर्मा, बालमुकुंद पहाड़िया, राधेश्याम प्रजापत, घनश्याम प्रजापत, अयोध्या बाई, इंदर राज बेरवा, नरोत्तम चौहान, नरेंद्र चौहान, बालकिशन भावसार, महावीर गुप्ता, अरविन्द शर्मा, प्रेमचंद मेहर, प्रेमचंद यादव, प्यारचंद रेगर, गोपाल राठौर, बालकिशन शर्मा, भेरुनाथ योगी, जमुना नाथ योगी, प्रेमचंद योगी, शिवनाथ योगी, सरपंच राकेश योगी, बजरंग नाथ योगी, रामचंद्र योगी, अशोक योगी, गोवर्धन योगी, दिनेश नाथ योगी, कन्हैया योगी व अन्य श्रद्धालु व ग्रामीण उपस्थित रहे। महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।